इंदौर। देश और दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या का राम मंदिर धर्म क्षेत्र के साथ विश्व स्तरीय आवासीय और खानपान की सुविधाओं से भी लैस होगा. यहां मंदिर निर्माण के साथ ही पूरे तीर्थ क्षेत्र में तमाम संसाधन विकसित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से दुनिया भर के लोग अयोध्या में सुख-सुविधाओं से रहते हुए भगवान श्री राम के भक्ति में लीन हो सकेंगे. इसे लेकर अयोध्या में व्यापक तौर पर निर्माण कार्य जारी है. 2023 में अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजमान हो सकेंगे.
लंगर की तरह भोजनशाला और पाठशाला भी रहेगी
इसके अलावा हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में भी यहां तरह-तरह का साहित्य श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा. परमानंद स्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में ही सिखों के लंगर की तरह ही यहां भव्य भोजनशाला एवं पाठशाला रहेगी. जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन भी उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को मंदिर के भूमि पूजन के दौरान उन्हें अयोध्या में उपलब्ध रहना था, लेकिन वह अब यहीं से मंदिर निर्माण की पूरी प्रगति का अपडेट ले रहे हैं. जितनी भी जमीन मंदिर के प्रकारों को तैयार करने के लिए चाहिए, वह विक्रेताओं के मनमाफिक जमीन अथवा रुपयों के बदले तरह की जा रही है. इसको लेकर भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.