मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'स्वच्छता की थाम के डोर'...पंच लगाएगा इंदौर" गाना तैयार, गीतकार का गाना सुपरहिट - स्वच्छता का संदेश

हर साल एक नए गाने के जरिए स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का अभियान छेड़ने वाले देवेंद्र मालवीय एक ऐसे गीतकार हैं. जिन के गानों और स्वर लहरियों से मिलने वाली प्रेरणा के जरिए इंदौर बीते 4 सालों स्वच्छता की हैट्रीक लगाए हुए है. एक बार फिर इंदौर को स्वच्छता का पंच लगाने के लिए नया गाना बनाया है जो सुबह से ही कचरे की गाड़ी में बजना शुरू हो जाता है.

Message of cleanliness through song
गीत के जरिए स्वच्छता का संदेश

By

Published : Dec 13, 2020, 6:19 PM IST

इंदौर।किसी भी जन आंदोलन को गति देने के लिए नारों और गानों का सदियों से अहम रोल रहा है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के स्वच्छता अभियान को इसी सूत्र वाक्य से जोड़ने के लिए यहां का एक शख्स बीते 5 सालों से स्वच्छता के तराने लिख रहा है. खास बात यह है कि हर साल इस शख्स का लिखा गाना लोकप्रिय होकर शहर के स्वच्छता गान में तब्दील हो जाता है. इतना ही नहीं फिर यही गाना शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने के लिए साल भर शहर के गली मोहल्लों में गूंजता है.

स्वच्छता के लिए प्रेरित करते ये गाने

इंदौर वासियों को गाने से दिया स्वच्छता का संदेश

प्रदेश के उत्सव और कलाप्रेमी शहर इंदौर के लोगों को हर साल एक नए गाने के जरिए स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का अभियान छेड़ने वाले देवेंद्र मालवीय एक ऐसे गीतकार हैं. जिन के गानों और स्वर लहरियों से मिलने वाली प्रेरणा के जरिए इंदौर बीते 4 सालों से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों के बाद जैसे ही शहर नए सिरे से पहली रैंकिंग पर बने रहने की कोशिशों में जुड़ता है. बस तभी से इस गीतकार का लेखन शुरू हो जाता है. कई दिनों की बैठकों और 500 गायक शान के साथ गाने की नई-नई धुनें तैयार करने के बाद एक ऐसा गाना तैयार होने के बाद नगर निगम प्रशासन को सौंपा जाता है. जो शहर के नागरिकों को प्रतिदिन स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम करता है. इसके बाद शहर के सभी 88 वार्डों में कचरा एकत्र करने वाली तमाम गाड़ियों में यही गाना साल भर बजता है.

देवेंद्र मालवीय का हर गाना हुआ सुपरहिट

इंदौर के लिए यह भी अजीब संयोग है कि जितनी बार गीतकार देवेंद्र मालवीय ने इंदौर की स्वच्छता पर गाने लिखे लगभग उनका हर गाना शहर में जमकर चर्चित हुआ. इतना ही नहीं उनके गानों के चर्चित होने की तरह ही इंदौर बीते 4 सालों से स्वच्छता की पहली रैंकिंग पर बना हुआ है.

स्वच्छ भारत अभियान

ये भी पढे़ं:साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के क्षत्रिय बच्चे ज्यादा पैदा करें के बयान से बैकफुट पर BJP, कांग्रेस ने दागा सवाल-देश तोड़ना चाहती हैं साध्वी?

इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच...

गीतकार देवेंद्र मालवीय ने इंदौर के लिए जो गाना लिखा है वह नगर निगम के वाहनों में बढ़ने के साथ ही खासा लोकप्रिय हो चुका है. आलम यह है कि यह गाना ना केवल शादियों में बज रहा है, बल्कि मॉर्निंग वॉक और एरोबिक्स करने वाले लोग इसका अपने कार्यक्रमों में जमकर उपयोग कर रहे हैं. हाल ही में इस गाने की लोकप्रियता के चलते इसे साइन लैंग्वेज में भी डब किया गया है. जिसे शहर के मूक बधिरों ने अपने तरीके से गाया है. यह है गाने के बोल...

"स्वच्छता की थाम के डोर.. फिर बनेगा यह सिरमौर... हैट्रिक चौका लगा दिया अब चारों ओर है शोर... पंच लगाएगा इंदौर"

स्वच्छता की हैट्रिक में इंदौर

इस गाने को शहर के विभिन्न स्थानों पर फिल्मांकन के बाद हाल ही में नगर निगम ने जारी किया है. जो खासा लोकप्रिय है. गाने को तैयार करने से लेकर इस के फिल्मांकन में कोशिश यही की गई है कि गाने को सुनकर शहर के प्रति स्वच्छता को लेकर लोग प्रेरित हो सकें. साथ ही गाने के फिल्मांकन से शहर के हित में लोगों का जुड़ाव स्वच्छता की ओर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details