इंदौर। प्रदेश में जहां कई उपनदियां विलुप्त हो चुकी है. वही स्वच्छता अभियान के चलते शहर की खान नदी के सफाई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. नालों के गंदे पानी को नदी मे जाने से रोकने के लिये सीवरेज ट्रीटमेंट बनाए जाएगें.
शहर में चलाया गया 'स्वच्छता अभियान', सीवेज ट्रीटमेंट से गंदे पानी को किया जाएगा साफ
शहर में जारी स्वच्छता अभियान के चलते खान नदी के सफाई प्रोजेक्ट पर अब तेजी से काम किया जा रहा है. सभी काम दिसंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर में विलुप्त हो चुकी खान नदी को पुर्नजीवित करने के प्रयास हो रहे हैं, प्राचीन दौर में इस नदी में जिस तरह साफ पानी बहता था उसी कोशिशों के चलते अब नदी में मिलने वाले नालों का पानी अब रोका जा रहा है. फेक्टरी से निकलने वाला गंदे पानी को नदी मे जाने से रोकने के लिये एफिलिएटेड ट्रीटमेंट प्लांट से पाईप लाईनों के जरिए जोड़ा गया है, जिसके जरिए नालों के पानी को साफ करने के बाद ही नदी में छोड़ जा सकेगा.
साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट बनाए जाने के लिए सारे काम दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. वही संभागीय प्रबंधन मान रहा है कि इस साल के अंत तक पानी साफ करने के बाद नदी एक बार फिर अपने पहले जैसे रुप में बह सकेगी.