इंदौर। किसी भी जन आंदोलन को गति देने के लिए नारों और गानों का दशकों से अहम रोल रहा है. इंदौर के स्वच्छता अभियान में इस बात को महसूस कर इंदौर के गीतकार और संगीतकार देवेंद्र मालवीय ने हर साल इंदौर की स्वच्छता के लिए जो गाना लिखा, वह स्वच्छता के लिए मोटिवेशन का माध्यम बन गया. सातवीं बार इंदौर के पहले नंबर पर आने पर उन्होंने फिर अपना नया गीत लॉन्च किया है, जो फिर इंदौर की सरजमीं पर नगर निगम की गाड़ियों के जरिए साल भर गूंजता नजर आएगा.
देवेंद्र मालवीय का हर गाना रहा सूपर हिट: दरअसल इंदौर के गीतकार लेखक और फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय को नगर निगम के अलावा इंदौर जिला प्रशासन से बार-बार इंदौर के लिए स्वच्छता गीत लिखने का अनुरोध किया गया. जाहिर है कि उनके लिए भी यह सम्मान और गौरव का विषय था. यही वजह रही कि देवेंद्र मालवीय लगातार कई सालों से इंदौर की स्वच्छता पर जो गाने लिखकर इसका फिल्मांकन कर नगर निगम को सौंप रहे हैं. उनका लिखा और फिल्मांकन किया हुआ हर गाना हर साल सुपर डुपर हिट होकर नगर निगम की गाड़ियों के जरिए पूरे शहर में हर वार्ड में कचरा एकत्र करने के समय गाड़ियों में बजाया जाता है. अब उन्होंने इंदौर के सातवें स्वच्छता अवार्ड पर जो गीत लिखा है वह भी सोशल मीडिया पर पहले चरण में ही खासा वायरल हो रहा है.
देश भर में स्वच्छता गीत के बेंचमार्क बने मालवीयइंदौर के देवेंद्र मालवीय इंदौर नगर निगम के लिए सालाना एक गाने के हिसाब से अब तक 6 गाने लिखने के साथ अपनी टीम के जरिए उनका फिल्मांकन कर चुके हैं. यह उनका सातवां गाना है. फिलहाल आलम यह है कि इंदौर अब स्वच्छता के साथ स्वच्छता को प्रेरित करने के लिए तैयार किए जाने वाले गानों का देवेंद्र मालवीय रिसोर्स पर्सन और बेंचमार्क बन चुके हैं. जिनके गानों के जरिए स्वच्छता प्रेरित करने के लिए देश के अन्य नगरीय निकायों की मांग पर उन्हें तैयार कर भी दिए जा रहे हैं.