मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जश्न-ए-स्वच्छता' लॉन्च हुआ इंदौर का स्वच्छता गीत, साल दर साल सफाई का इंस्पिरेशन बने इस लेखक के गाने

Indore Swachhta Song Launch: देश के सबसे स्वच्छ शहरों में सातवीं बार अव्वल आने पर इंदौर का नया स्वच्छता गीत लॉन्च हो गया है. इस गाने को इंदौर के संगीतकार देवेंद्र मालवीय ने लिखा है, जो आठवीं बार शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा.

indore new song launch
इंदौर का स्वच्छता गीत लॉन्च हुआ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 9:26 AM IST

इंदौर का स्वच्छता गीत लॉन्च हुआ

इंदौर। किसी भी जन आंदोलन को गति देने के लिए नारों और गानों का दशकों से अहम रोल रहा है. इंदौर के स्वच्छता अभियान में इस बात को महसूस कर इंदौर के गीतकार और संगीतकार देवेंद्र मालवीय ने हर साल इंदौर की स्वच्छता के लिए जो गाना लिखा, वह स्वच्छता के लिए मोटिवेशन का माध्यम बन गया. सातवीं बार इंदौर के पहले नंबर पर आने पर उन्होंने फिर अपना नया गीत लॉन्च किया है, जो फिर इंदौर की सरजमीं पर नगर निगम की गाड़ियों के जरिए साल भर गूंजता नजर आएगा.

देवेंद्र मालवीय का हर गाना रहा सूपर हिट: दरअसल इंदौर के गीतकार लेखक और फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय को नगर निगम के अलावा इंदौर जिला प्रशासन से बार-बार इंदौर के लिए स्वच्छता गीत लिखने का अनुरोध किया गया. जाहिर है कि उनके लिए भी यह सम्मान और गौरव का विषय था. यही वजह रही कि देवेंद्र मालवीय लगातार कई सालों से इंदौर की स्वच्छता पर जो गाने लिखकर इसका फिल्मांकन कर नगर निगम को सौंप रहे हैं. उनका लिखा और फिल्मांकन किया हुआ हर गाना हर साल सुपर डुपर हिट होकर नगर निगम की गाड़ियों के जरिए पूरे शहर में हर वार्ड में कचरा एकत्र करने के समय गाड़ियों में बजाया जाता है. अब उन्होंने इंदौर के सातवें स्वच्छता अवार्ड पर जो गीत लिखा है वह भी सोशल मीडिया पर पहले चरण में ही खासा वायरल हो रहा है.

देश भर में स्वच्छता गीत के बेंचमार्क बने मालवीयइंदौर के देवेंद्र मालवीय इंदौर नगर निगम के लिए सालाना एक गाने के हिसाब से अब तक 6 गाने लिखने के साथ अपनी टीम के जरिए उनका फिल्मांकन कर चुके हैं. यह उनका सातवां गाना है. फिलहाल आलम यह है कि इंदौर अब स्वच्छता के साथ स्वच्छता को प्रेरित करने के लिए तैयार किए जाने वाले गानों का देवेंद्र मालवीय रिसोर्स पर्सन और बेंचमार्क बन चुके हैं. जिनके गानों के जरिए स्वच्छता प्रेरित करने के लिए देश के अन्य नगरीय निकायों की मांग पर उन्हें तैयार कर भी दिए जा रहे हैं.

कई राज्य लिखवा चुके हैं गाने: इंदौर की सफलता के कारण कई राज्यों के नगर निगम अब तक उनसे कई गाने लिखवा चुके हैं. फिलहाल जो गाना तैयार किया है उसमें इंदौर के ही सौरभ मेहता, नियम कानूनगो और शुभ्रा अग्निहोत्री ने आवाज दी है. वही सैयद फराज अली अहमद के अलावा ड्रोन शूटिंग अश्विन त्रिवेदी और मिडास एडवरटाइजिंग की टीम ने की है. जिनकी बदौलत अब यह गाना इंदौर भर में गूंजता नजर आएगा.

Also Read:

हर साल एक नया गीत इंदौर को समर्पित:स्वच्छता अवार्ड मिलने के साथी इंदौर के देवेंद्र मालवीय हर साल इंदौर को स्वच्छता पर तैयार किया गया अपना गाना बाकायदा विजुअल के साथ समर्पित करते हैं. जाहिर है नगर निगम को इंदौर की भावना के अनुरूप फिल्मांकन किया हुआ गाना तैयार मिलता है तो नगर निगम अपनी तमाम गाड़ियों में लगे वायरलेस सेट के जरिए शहर के 85 वार्ड में इसी गाने से स्वच्छता का संदेश देता है. हर गीत के बोल एवं संगीत कुछ इस तरह होता है कि यह इंदौर के आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति प्रेरणा का भाव भर देता है. यही वजह है कि जैसे ही घर-घर तक कचरा लेने का वाली गाड़ियां पहुंचती हैं. उन गाड़ियों में बजने वाला देवेंद्र का गीत को स्वच्छता प्रेरित करने का संदेश देता है.

यह है इंदौर का नया स्वच्छता गान
आओ आओ साथ में गाओ
स्वच्छता का ये सेलिब्रेशन हैं …
झूमो नाचो जश्न मनाओ
स्वच्छता की हम इंस्पिरेशन है …
देखो जी देखो रे पूरे जहां में
चमका है फिर से अपना नाम …

देखो बना है नंबर वन फिर से अपना ये इंदौर
इंदौर ने छुआ स्वच्छता का सातवाँ आसमान

लाईफ़ के सब रंगों में
स्वच्छता का रंग मिलाया
इस धरती का आँचल फिर उजला हुआ
मेहनत के पंखों पर सतरंगी ताना-बाना
गालियाँ मोहल्ले ने मिलकर बुना
मिलकर बनाया नंबर वन फिर से ..
पाया है फिर से वो मुकाम
इंदौर ने छुआ स्वच्छता का सातवाँ आसमान.

Last Updated : Jan 12, 2024, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details