मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिक्योरिटी संचालक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - इंदौर

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी संचालक की मौत हो गई. संचालक की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

सिक्योरिटी संचालक की संदिग्ध मौत
सिक्योरिटी संचालक की संदिग्ध मौत

By

Published : Feb 15, 2020, 7:04 PM IST

इंदौर। लसूडिया थाना क्षेत्र में एक सिक्योरिटी संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल परिजनों ने कॉलोनी नाइजर पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह की जानकारी देने की बात कर रही है.

सिक्योरिटी संचालक की संदिग्ध मौत

मृतक दिनेश मिश्रा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था और इंदौर में रहकर एक सिक्योरिटी कंपनी को संचालित कर रहा था. बता दें कि दिनेश मिश्रा ने गोपाल गोयल की साकार कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड लगाए हुए थे. जहां कॉलोनी में करीब 18 लाख रुपये बकाया हो गए थे. गोपाल गोयल लगातार उन पैसों को देने के लिए आनाकानी कर रहा था. लेकिन जो सिक्योरिटी में गार्ड थे वो लगातार दिनेश मिश्रा से अपनी सैलरी मांग रहे थे. इन सभी बातों से वो परेशान हो गया था और बार-बार गोपाल गोयल को पैसे देने के लिए कह रहा था. लेकिन अंत में पैसे देने से गोपाल गोयल ने दिनेश मिश्रा को मना कर दिया. वहीं धमकी भी दी कि कॉलोनी में कोई चोरी की घटना होती है तो दिनेश मिश्रा पर कार्रवाई करवा देगा. गोपाला गोयल से मिली धमकी के बाद दिनेश मिश्रा खुद ही कालोनी में चौकीदारी करने लग गया और उसी दौरान उनकी मौत हो गई.

वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह की कोई जानकारी देने की बात कर रही है और पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details