इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी पर काम करने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग अरिहंत नामक एक फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे. इसी दौरान फैक्ट्री के संचालक ने सूचना दी कि बुजुर्ग की मौत हो गई है. परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे.
फैक्ट्री में काम करने के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Indore News
इंदौर जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी पर काम करने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान हैं.
एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत
परिजनों को हत्या का शक, पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस का कहना है कि जिस फैक्ट्री में काम करते थे, उस फैक्ट्री में काम के दौरान बुजुर्गा को चक्कर आ गया था. जिसके कारण वो एक मशीन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. लेकिन परिजनों की आशंका को ध्यान में रखते हुए, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.