इंदौर। सुशांत सिंह राजपूत मामले में जहां महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है. वहीं उसकी लपटें इंदौर भी धीरे-धीरे पहुंच रही है. इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत की एक महिला मित्र ने एक युवती पर फेसबुक अकाउंट हैक कर धमकी देने का आरोप लगाया है,जिस पर राज्य साइबर सेल जांच में जुटी है
सुशांत सिंह राजूपत की दोस्त को मिली धमकी, युवती ने राज्य सायबर सेल से की शिकायत - राज्य सायबर सेल
इंदौर में सुशांत सिंह राजपूत की एक महिला मित्र को एक युवती ने धमकी दी है, कि वो उनका अकाउंट हैक कर लेगी, जिसकी शिकायत महिला ने राज्य साइबर सेल की है,
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई तरह के आरोपों का सामना कई लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने साइबर सेल में आवेदन देकर एक अन्य युवती के खिलाफ उसे फेसबुक पर धमकी देने और फेसबुक अकाउंट हैक करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिस पर साइबर पुलिस ने फेसबुक मुख्यालयों को खत लिखकर युवती के फेसबुक अकाउंट की जानकारी मांगी है.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि युवती द्वारा बताया जा रहा है कि वह मुंबई में रहती हैं, और इंदौर की रहने वाली हैं, वह काफी समय से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए कैंपेन फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से चला रही थी. जिस युवती ने साइबर सेल को शिकायत की है, वह अपने आपको सुशांत सिंह की दोस्त भी बता रही है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जिस तरह से वह सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रही है. इसी दौरान उसकी दोस्ती एक अन्य युवती से हुई, लेकिन उसका बर्ताव ठीक नहीं होने के चलते युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया. ब्लॉक करते ही संबंधित युवती ने धमकी दी. कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लेंगी, जिसके बाद सुशांत की दोस्त ने पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल से की है