मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की सड़कों पर फरारी ने भरा फर्राटा, जानिए इसकी कीमत और खूबियां - indore news

देश की पहली ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाली टूर डी फ्रांस सुपर कार इटली से मध्यप्रदेश के इंदौर आ गई है. फरारी की सुपर स्पोर्ट्स कार 'फरारी रोमा' अब इंदौर की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आ रही है.

Ferrari roma
फरारी रोमा

By

Published : Feb 3, 2023, 5:57 PM IST

इंदौर। अत्याधुनिक सुपर कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर इटालियन लग्जरी कार फरारी की सुपर स्पोर्ट्स कार 'फरारी रोमा' अब इंदौर की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आ रही है. स्टाइल, स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर फरारी कंपनी की रोमा सुपर स्पोर्ट्स कार हाल ही में इटली से लाई गई है. यह एमपी की पहली फरारी रोमा कार है. दरअसल फार्मा क्षेत्र के उद्योगपति केके सिंह ने फरारी खरीदी है. उन्होंने अपनी इस नई नवेली कार के लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0085 भी मुंह मांगी कीमतों पर खरीदा है.

यह है इस कार की खूबियां: केके सिंह ने अपनी कार को अपने हिसाब से कस्टमाइज कराया है. बताया गया है कि कार का ब्लू कलर ही 35 लाख रुपए में हो सका है. फरारी रोमा कार को भारत में सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स कार माना जा रहा है. इस कार में इस्तेमाल किए गए इंजन को पिछले चार वर्षों से 'इंजन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिल रहा है. इसमें 3.9 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी 8 पेट्रोल इंजन लगा है. फरारी रोमा का इंटीरियर अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस है. इसमें एक भी मैनुअल बटन नहीं है. कार में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 16 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.4 इंच का वर्टिकल टच-स्क्रीन सिस्टम हैप्टिक कंट्रोल लगाया गया है. स्पीड को बेहतर बनाने के लिए कार में एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है.

फरारी रोमा

पोर्श इंडिया की बिक्री सितंबर तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ी

इस कार की कीमत 5 करोड़ 45 लाख:इंदौर पहुंची फरारी रोमा देश की पहली ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाली टूर डि फ्रांस सुपर कार है. यह केवल 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं 0 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे केवल 9.3 सेकंड लगते हैं. कार की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है. बता दें केके सिंह के पास पहले से ही फरारी और लैंबॉर्गिनी कंपनी की स्पोर्टस कार है, इसके अलावा भी इनके गैरेज में कई और महंगी कार हैं. केके सिंह के 2 बेटे हैं, जिन्हें स्पोर्टस कार का शौक है. वहीं फरारी रोमा को इटली से समुद्र के रास्ते से शिप से लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details