इंदौर। मंगलवार को प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां उन्होंने निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बता दें कमलनाथ सरकार असाध्य रोगों के इलाज के लिए इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने जा रही है. इस अस्पताल के बनने के बाद गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली, मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी.
इंदौर में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, प्रदेश में ही होगा गंभीर बीमारियों का इलाज - INDORE NEWS
इंदौर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री कार्यस्थल पहुंची. मंत्री साधौ ने कहा कि असपताल के बनने से प्रदेश की जनता को बहुत फायदा मिलेगा.
अस्पताल के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची मंत्री साधौ ने कहा कि इस अस्पताल के बनने से प्रदेश की जनता को बहुत फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ का संकल्प है कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए नए मेडिकल भी शुरू किए जा रहे है.यह प्रदेश का इकलौता सुपर स्पेशियलिटी सेंटर होगा जहां रेडियोलॉजी, फिजियोथैरपी, कार्डियोलॉजी, हिमोटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, जनरल एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, और रिहेबिलिटेशन सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्द होगी.