इंदौर। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बीजेपी कार्यालय पहुंचकर जीत की बधाई दी. ताई ने बीजेपी और पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता लोकसभा चुनाव के महत्व और राष्ट्रवाद को समझने लगी है.
ऐतिहासिक जीत के बाद बोलीं ताई, जनता को राष्ट्रवाद समझ में आ गया है - ताई ने दी बधाई
बीजेपी और पीएम मोदी को जीत की बधाई देने ताई बीजेपी कार्यालय पहुंची. उन्होंने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव के महत्व को समझने लगी है इसलिए बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली है.
![ऐतिहासिक जीत के बाद बोलीं ताई, जनता को राष्ट्रवाद समझ में आ गया है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3369461-thumbnail-3x2-d.jpg)
ताई ने कहा कि इंदौर में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है लेकिन पूरे हिन्दुतान में NDA परिवार को जिस तरह से जीत मिली उसके लिए वे पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई देती हैं. ताई ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से पता चलता है कि जनता राष्ट्रवाद को समझने लगी है. जनता लोकसभा चुनाव का मतलब समझने लगी है. वो उस उम्मीदवार को चुनती है जो देश का मान बढ़ाए
सुमित्रा महाजन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी जनता ने बीजेपी को नहीं नकारा था. उस समय भी बीजेपी के वोट ज्यादा थे. बस कुछ सीटों की वजह से सरकार नहीं बन पाई थी, जो कि प्रजातंत्र में होता ही है.