इंदौर। कई सालों से अटके दाहोद-इंदौर रेलवे ट्रैक को लेकर एक बार फिर इंदौर के लोगों की उम्मीद जागी है.पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सांसद शंकर लालवानी के साथ इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि फंड की कमी के चलते यह प्रोजेक्ट कई सालों से अटका हुआ है. अब टुकड़ों-टुकड़ों में असका काम पूरा किया जा रहा है.
इंदौर से दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट सुमित्रा महाजन ने सांसद रहते हुए मंजूर करवाया था. कई साल बीत जाने के बाद भी यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया. मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व लोकसभा स्पीकर काफी मायूस भी नजर आई. सुमित्रा महाजन ने किया कि अगर सरकार के पास पैसा नहीं है, तो टुकड़ों-टुकड़ों में प्रोजेक्ट का काम करें. कई सालों से प्रोजेक्ट का काम अटका हुआ है.