इंदौर। देश की नई संसद का रविवार को उद्घाटन होना है. हालांकि उद्घाटन के पहले से ही देश और प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. करीब 19 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाट का विरोध जताया है. विपक्षी दलों ने संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा न कराए जाने पर इसे देश के सभी आदिवासियों और राष्ट्रपति का अपमान बताया है. वहीं इस मामले पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बयान दिया है. सुमित्रा महाजन ने संसद को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए कहा कि इस पर दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पुरानी संसद में बैठने की समस्या:सुमित्रा महाजन ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्षी दलों के सांसदों को नए संसद भवन का विरोध नहीं करना चाहिए. ताई ने कहा कि आज नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वाले विपक्षी सदस्य मेरे लोकसभा अध्यक्ष के कार्यकाल (2014 और 2019 के बीच) के दौरान अक्सर मुझसे शिकायत करते थे कि जगह की कमी के चलते उन्हें सदन में बैठने में कठिनाई हो रही है. इसके अलावा पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जो लोग पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें यह ध्यान रहना चाहिए कि पीएम मोदी सांसद होने के साथ-साथ लोकसभा में सदन के नेता भी हैं.