इंदौर।राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस पर युवा नेतृत्व की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को इंदौर में सुमित्रा महाजन ने अपने निवास पर हर हर मोदी घर-घर तुलसी अभियान के शुभारंभ अवसर पर कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार और सचिन पायलट के बीच जारी लड़ाई कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, जिस पर कांग्रेस संगठन को ध्यान देना चाहिए.
राजस्थान में सियासी संकट को लेकर ताई ने कहा- कांग्रेस में युवा नेताओं की हो रही उपेक्षा - इंदौर से बड़ी खबर
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस पर युवा नेतृत्व की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ताई ने कहा है कि गहलोत सरकार और सचिन पायलट के बीच जारी लड़ाई कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, जिसमें कांग्रेस संगठन को ध्यान देना चाहिए.
इस दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कांग्रेस में युवा नेतृत्व की उपेक्षा हो रही है. ताई ने कहा कि बीजेपी युवाओं की उपेक्षा न करने पर अब विचार करने लगी है. बीजेपी अब युवाओं को प्राथमिकता दे रही है और युवा नेताओं के स्तर पर उन्हें मौका भी दिया जा रहा है.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर ताई ने कहा कि ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसके बारे में उनके संगठन को फैसला लेना चाहिए, गौरतलब है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद के बाद राजस्थान सरकार के अल्पमत में आने का घटनाक्रम इन दिनों सुर्खियां पर बना हुआ है. इस दौरान ताई ने उपचुनाव में सांवेर सीट पर सक्रिय रहने के सवाल पर कहा जितना काम उनसे हो सकेगा वह उपचुनाव में उतना जरूर करेंगीं.