इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान के बाद BJP ने आपत्ति जताई है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें नासमझ बताते हुए कहा है को कभी तो समझ जाएंगे. इंदौर के नेहरू पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सुमित्रा महाजन ने व्यंगात्मक लहजे में राहुल गांधी पर तंज कसा है. ताई ने कहा कि लोकसभा में काम के दौरान वो कई बार राहुल गांधी को समझा चुकी हैं, कि सोच समझकर और पढ़कर बोला करें.
नासमझ हैं राहुल गांधी, कभी तो समझ जाएंगे- सुमित्रा महाजन - इंदौर न्यूज
राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बीजेपी ने जमकर हंगमा किया, तो वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें नासमझ बताया है.
सुमित्रा महाजन
ताई ने कहा कि अभी राहुल नासमझ हैं. तभी तो वे ऐसे बयान दे देते हैं. हालांकि ताई ने उम्मीद जताई है कि कभी ना कभी तो राहुल गांधी समझेंगे. झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी ने कहा था कि ' नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया, लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी देखते हैं, वहां 'रेप इन इंडिया है'. राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया.
Last Updated : Dec 15, 2019, 9:09 AM IST