मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP की कार्यसमिति की virtual meeting में पहुंची सुमित्रा महाजन - BJP की कार्यसमिति

इंदौर में आयोजित बीजेपी की कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन पहुंची. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं.

BJP of working committee
BJP की कार्यसमिति

By

Published : Jun 24, 2021, 9:21 PM IST

इंदौर। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (state executive committee meeting) को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि बीजेपी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई वर्चुअल (VC) के माध्यम से जुड़ेंगे. इस दौरान बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन, (Sumitra Mahajan) कार्यसमिति की आमंत्रित सदस्य है. सांसद, जनप्रतिनिधि जिला और इंदौर मिलाकर 29 कार्यकर्ता को कार्यसमिति की बैठक में कार्यसमिति की बैठक में नई दिशा मिलेगी और कार्यकर्ताओं में उर्जा प्रदान करने का काम करेगी.

कार्यसमिति में पहुंची सुमित्रा महाजन

नगर अध्यक्ष ने बताया के कार्यसमिति हमारे सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक है. जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित होंगे. इस कार्य समिति का उद्घाटन बैठक का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, संगठन महामंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेेता के मार्गदर्शक इसमें रहने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को निश्चित ही ऊर्जा मिलेगी.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में गर्माया IT सेल की निष्क्रियता का मुद्दा, पदाधिकारियों से हुए सवाल-जवाब

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) ने बताया कि संगठन का जो मार्गदर्शन मिलता है, उसको व्यवहारिक धरातल पर उतारने का काम बीजेपी के सभी कार्यकर्ता करते हैं. मालवा निमाड़ के संगठन को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री उसे ठाकुर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जो भी संगठन की व्यू रचना है, वह कार्यकर्ताओं के समक्ष आएगी, कैसे करना है हाथी केंद्र की ओर राज्य की हितग्राही योजनाओं को किस प्रकार बूथ स्तर तक पहुंचाया जा सके इस पर भी मंथन किया जाएगा.

प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेने इंदौर के संभागीय कार्यालय पर पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी विधायक, बीजेपी कार्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details