मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन धन योजना का किया शुभारंभताई ने किया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ, असंगठित मजदूरों को मिलेगी पेंशन

इंदौर में लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ किया. यह योजना असंगठित कामगारों की पेंशन के लिए है.

policy

By

Published : Mar 5, 2019, 9:56 PM IST

इंदौर। लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने आज शहर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ किया. यह असंगठित कामगारों के लिए एक पेंशन योजना है, जिसके माध्यम से असंगठित मजदूर 60 वर्ष की आयु के बाद निर्धारित पेंशन पाने के हकदार होंगे.

योजना

इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक के असंगठित मजदूर इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करा सकते हैं. सुमित्रा महाजन ने कलेक्टर कार्यालय में इस योजना का शुभारंभ किया, जिसमें कई लोग मौजूद रहे. श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन कराने वाले मजदूरों को हर महीने निर्धारित प्रीमियम राशि बैंक खाते में जमा करनी होगी, जितनी राशि निर्धारण के रूप में मजदूर जमा करता है, उतनी ही राशि सरकार भी जमा करेगी.

योजना

60 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद जमा की गई राशि पेंशन के रूप में मजदूर या उसके परिवार को मिलना शुरू हो जाएगी. कार्यक्रम के बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन कई मजदूर परिवारों से भी मिली. उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को दूर करने की हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details