इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन महू पहुंची, जहां उन्होंने सीबी गर्ल्स स्कूल में राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण किया. वे यहां गर्ल्स स्कूल में आयोजीत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
महू के सीबी गर्ल्स स्कूल पहुंची सुमित्रा महाजन, अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का किया अनावरण - sumitra mahajan
सुमित्रा महाजन ने सीबी गर्ल्स स्कूल में राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने अहिल्या देवी के समाज के हित में किये कामों को लोगों के साथ साझा किया.
सुमित्रा महाजन ने सीबी गर्ल्स स्कूल स्थित सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद छावनी परिषद द्वारा गल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुचीं. उन्होंने वहां राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने अहिल्या देवी के समाज के हित में किये कामों को लोगों के साथ साझा किया.
सुमित्रा महाजन ने राजमाता का जीवन परिचय दिया, इस कार्यक्रम में छावनी परिषद के अधिकारियों के साथ विधायक उषा ठाकुर सहित शहर के सभी पार्षद और नेता मौजूद रहे.