मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sumitra Mahajan Injured: अपने घर में फिसल कर गिरीं पूर्व लोकसभा स्पीकर, सुमित्रा महाजन के सिर में आई चोट, जानें कैसी है तबीयत - सुमित्रा महाजन के सिर में आई चोट

इंदौर से पूर्व सांसद व पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन घायल हो गईं है. ताई इंदौर स्थित अपने घर में फिसल कर गिर गईं. जिसके बाद उन्हें सिर पर चोट आई है.

Sumitra Mahajan
सुमित्रा महाजन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 11:08 PM IST

अपने घर में फिसल कर गिरीं पूर्व लोकसभा स्पीकर

इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ताई यानि की सुमित्रा महाजन घर में ही गिरकर घायल हो गईं हैं. घटना के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाग के बाद उनके लौटने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इंदौर की पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शनिवार को घर में ही फिसल कर गिर गईं थी. इसके बाद उनके सिर में चोट आई थी. इस घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अब उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

80 वर्ष की आयु में भी सक्रिय रहती हैं सुमित्रा महाजन: गौरतलब है सुमित्रा महाजन अभी भी भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहती हैं. वह लगातार कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति देती हैं. हाल ही में सुमित्रा महाजन ने स्पष्ट किया था कि वह अभी भी पहले की तरह पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के काबिल हैं. हालांकि उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक होने के कारण वह आमतौर पर घर पर ही आराम करती हैं, लेकिन इस दौरान भी वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं भूलती.

यहां पढ़ें...

इंदौर से 8 बार रहीं सांसद: इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भी उनके करीबी लगातार सुमित्रा महाजन से मार्गदर्शन लेते हैं. दरअसल, सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष रही हैं. वह लोकसभा अध्यक्ष पद पर असीन रहने वाली दूसरी महिला हैं. सुमित्रा महाजन इंदौर लोकसभा सीट से लगातार आठ बार सांसद चुनी गई हैं. जो इंदौर से लगातार 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार सांसद रहीं हैं. इस दौरान वह केंद्रीय मंत्री भी रहीं. इंदौर में सुमित्रा महाजन ताई नाम से प्रसिद्ध हैं. जो सुमित्रा दीदी के नाम से भी जानी जाती हैं.

Last Updated : Oct 16, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details