इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ताई यानि की सुमित्रा महाजन घर में ही गिरकर घायल हो गईं हैं. घटना के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाग के बाद उनके लौटने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इंदौर की पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शनिवार को घर में ही फिसल कर गिर गईं थी. इसके बाद उनके सिर में चोट आई थी. इस घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अब उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
80 वर्ष की आयु में भी सक्रिय रहती हैं सुमित्रा महाजन: गौरतलब है सुमित्रा महाजन अभी भी भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहती हैं. वह लगातार कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति देती हैं. हाल ही में सुमित्रा महाजन ने स्पष्ट किया था कि वह अभी भी पहले की तरह पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के काबिल हैं. हालांकि उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक होने के कारण वह आमतौर पर घर पर ही आराम करती हैं, लेकिन इस दौरान भी वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं भूलती.