इंदौर।देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मीडिया से बातचीत में अपनी पीड़ा जाहिर की. सुमित्रा महाजन ने कहा है कि अब उन्हें कोई नहीं पूछता है. वह आज हैं लेकिन कल रहेंगी या नहीं यह पता नहीं. वहीं इस दौरान ताई ने इंदौर को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.
कई दिनों से जाहिर कर रही पीड़ा को आज मीडिया के सामने बताया
आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर के पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस सक्रियता के दौरान सुमित्रा महाजन ने अपने मन की पीड़ा को भी जाहिर किया और पार्टी पर निशाना साधा. दरअसल सुमित्रा महाजन कई दिनों से इस पीड़ा को जाहिर कर रही हैं कि अब उन्हें पार्टी में पहले जैसा महत्व नहीं मिलता. अब उन्हें कोई नहीं पूछता है. साथ ही अपने समर्थकों के लिए निगम चुनाव में टिकट मांगने के सवाल पर भी ताई ने कहा कि अब उन्हें कौन पूछेगा सुमित्रा महाजन कई बार इस तरह की बातें कह चुकी हैं, क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष के पद से हटने के बाद से अभी तक ताई को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
मंत्रिमंडल में मिलना चाहिए इंदौर को उचित प्रतिनिधित्व
प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी ताई ने कहा है कि इसके लिए इंदौर को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ताई के अनुसार इंदौर बड़ा शहर है और कई गतिविधियों का केंद्र भी रहा है. हमेशा से मंत्रिमंडल में इंदौर की उपेक्षा की जा रही है लेकिन इस बार मंत्रिमंडल में इंदौर को उचित स्थान दिया जाना चाहिए. साथ ही ताई ने यह भी कहा कि यदि इंदौर में ज्यादा मंत्री मिलते हैं तो आनंद की बात है और नहीं मिलते हैं तो रोष जाहिर करना चाहिए. 6 जनवरी को लेकर भी ताई ने कहा कि पद देने वाले 6 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री ही बताएंगे कि आगे क्या होगा.