इंदौर। पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच और एमजी रोड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को 150 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है.
15 लाख के ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच और एमजी रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थी दो लोग चिमन बाग मैदान में अवैध तरीके से ड्रग्स को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इरफान रावजी बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं मोहम्मद अरबाज पिंजरा बाखल पढरीनाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस को दोनों आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है. जिसकी कीमत 15 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.
जारी है आरोपियों की धरपकड़
इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. फिलहाल आने वाले दिनों में कई और आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया है जिन पर कार्रवाई हो सकती है. एमजी रोड पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
इंदौर: एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख कीमत - ड्रग्स तस्कर
इंदौर क्राइम ब्रांच और एमजी रोड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आरोपियों को 150 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है.
15 लाख कीमत एमडी ड्रग्स जब्त
कुख्यात आरोपी को इन्दौर पुलिस ने पकड़ा, कई राज्यो में दर्ज है मामला
पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से है कनेक्शन
पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक के बाद एक कई एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वालों की धरपकड़ की.अभी तक कुल 29 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.