मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में सुसाइड के दो मामले, तलाक के बाद टीचर ने डिप्रेशन में आकर दी जान - इंदौर में सुसाइड

इंदौर में सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं. तलाक के बाद महिला टीचर ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दी तो वहीं, एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर जीवन से रिश्ता तोड़ लिया.

suicide in Indore
इंदौर में सुसाइड के दो मामले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 3:40 PM IST

इंदौर।इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्र में आत्महत्या की घटना सामने आई हैं. पहला मामला इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र का है. शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया डिपो के आगे रेलवे क्रॉसिंग के यहां एक शव मिला. वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शिप्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया. तलाशी ली तो उसके कपड़ों में संतोष कुमार यादव नाम का एक परिचय पत्र निकाला. इसके बाद जांच पड़ताल की गई तो जानकारी लगी कि वह मेघदूत नगर इंदौर का रहने वाला है.

सुसाइड नोट नहीं मिला :इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उसके परिवार को दी. इस मामले में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से काम की तलाश में था लेकिन काम नहीं मिलने के कारण संभवतः परेशान था और इसी के कारण उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच शुरू कर दी है. इसी तरह से दूसरा मामला इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में सामने आया.

ये खबरें भी पढ़ें...

घर में किया सुसाइड :परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में रहने वाली महिला ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रही थी लेकिन वह किन बातों को लेकर परेशान थी, इसका जिक्र परिजनों से भी नहीं किया. बताया जा रहा है कि मृतका एक निजी स्कूल में टीचर थी. 2 साल पहले उसका तलाक हो गया था. जिसके कारण वह अपने पति से अलग रह रही थी. फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से किस तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details