मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनिंग विमान में अचानक आई तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग से टला बड़ा हादसा, पहले भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग - indore news

देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर अचानक एक ट्रेनी विमान के इंजन खराब होने की सूचना मिली. हालांकि अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग विमानतल करा ली गई.

training aircraft
इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Aug 17, 2021, 7:35 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब अचानक एक ट्रेनी विमान के इंजन खराब होने की सूचना मिली. हालांकि अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग विमानतल करा ली गई.

विमान की इमरजेंसी लैंडिग
विमानतल के मुताबिक, फ्लाइंग क्लब द्वारा ट्रेनी पायलट्स को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. फ्लाइंग क्लब के छोटे विमानों में इंस्ट्रक्टर उन्हें ट्रेंड करते हैं. ऐसी ही एक ट्रेनिंग फ्लाइट को चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर महाजन उड़ा रहे थे. तभी अचानक फ्लाइंग क्लब का एक विमान के इंजन खराब होने की सूचना मिली, लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले फ्लाइट की लैंडिंग विमानतल पर हो गई. दरअसल. ये घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन की बताई जा रही है.

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया पूरा मामला
सूत्रों का कहना है कि विमान लैंड होने के बाद वे विमान को टर्मिनल बिल्डिंग की ओर लेकर गए. जब वे वापस विमान में पहुंचे तब उन्हें इंजन में कुछ तकनीकी दिक्कत नजर आई. उन्होंने फ्लाइंग क्लब से टीम को बुलवाया गया, टीम ने विमान में आई खराबी का सुधार किया. घटना के बाद, जब फ्लाइंग क्लब के विमान के इंजन फेल होने की बात सामने आई, तो प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान की सामान्य लैंडिंग हुई और बाद में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसका सुधार किया गया. इंदौर एयरपोर्ट पर किसी विमान में आई खराबी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले 19 नवंबर 2014 को फ्लाइंग क्लब की प्रशिक्षण उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हो गया था. जिसके चलते विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी.


पहले भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 16 फरवरी, 2021 को देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से उड़ान भरी इंडिगो एयर लाइंस के फ्लाइट की महज एक घंटे के अंदर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान भरने के साथ ही. प्लेन के फ्रंट ग्लास पर दरार आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. प्लेन में 94 यात्री सवार से सभी सुरक्षित हैं, जिन्हें अब दूसरे प्लेन से चेन्नई भेजने की व्यवस्था की जा रही है. प्लेन इंदौर से चेन्नई के लिए दोपहर 3:30 उड़ान भरी, उसी दौरान फ्लाइट के कांच में दरार पड़ गई जिसके चलते फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर 4 बजकर 3 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई. पायलट की सूझबूझ के चलते फ्लाइट लैंडिंग कराई गई, हालांकि सभी यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया. इससे पहले 19 नवंबर 2014 को फ्लाइंग क्लब की प्रशिक्षण उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हो गया था. जिसके चलते विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details