मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के डीपी में अचानक लगी आग, 10 करोड़ का नुकसान - Fire in DP of West Power Distribution Company

इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड कार्यालय में भीषण आग लग गई. आग लगने से 10 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग

By

Published : May 31, 2019, 10:07 AM IST

इंदौर। इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड कार्यालय में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से शहर के कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से विद्युत वितरण कंपनी को 10 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग

बताया जा रहा है कि चंबल ग्रिड के 132 केवी की डीपी में अचानक फॉल्ट हो गया. इसके कारण डीपी में आग लग गई. थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के डीपी को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने पूरी डीपी को जलाकर खाक कर दिया. माना जा रहा है कि आग लगने का कारण डीपी पर ज्यादा लोड पड़ना हो सकता है. आग ने धीरे-धीरे स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां पर भी आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल टीम वहां पहुंची और तकरीबन आठ से दस टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details