मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona Curfew: बेवजह घूमने वालों को अनोखी सजा, होगा RT-PCR TEST - कोरोना का हॉटस्पॉट

इंदौर प्रशासन बेवजह घूमने वाले लोगों को सजा के तौर पर Corona test कराया है. हर दिन 100 लोगों का RT-PCR टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा गया है.

Such a punishment for needlessly wandering
बेवजह घूमते मिलने की ऐसी punishment

By

Published : Jun 1, 2021, 9:26 AM IST

इंदौर।एक समय कोरोना का हॉटस्पॉट (Hotspot of Corona) बने इंदौर जिले में अब लगातार केस कम हो रहे हैं. लेकिन लोगों का बेपरवाह होकर घूमने का सिलसिला जारी है, ऐसे में जिला प्रशासन ने शहर केमालवा मिल चौराहा (Malwa Mill Square) स्थित जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की जा रही है. इसके चलते इंदौर प्रशासन (Indore Administration) ने ऐसे लोगों पर अनूठी कार्रवाई (unique action) कर रहा है साथ ही ऐसे लोगों की कोविड-19 की जांच भी की जा रही है जिसको लेकर मालवा मिल चौराहे पर कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया है, फिलहाल 50 टेस्ट लोगों के किए जा चुके हैं, और प्रतिदिन 100 लोगों के टेस्ट का टारगेट रखा है.

बेवजह घूमते मिलने की ऐसी punishment

कोविड गाइडलाइन तोड़ने वालों के लिए अनोखी सजा, पर्यावरण हो रहा संरक्षित

मालवा मिल क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों को रोककर RT-PCR जांच की जा रही है, कलेक्टर मनीष सिंह से आदेश के बाद शहर के प्रमुख चौराहे पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है इस दौरान करीब 50 लोगों को चेकिंग के दौरान रोका गया, जो कि बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे थे, इन सभी की कोरोना वायरस (Corona virus) जांच कर रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details