मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समाधान शिविर में पहुंचे छात्र, विश्वविद्यालय प्रबंधन के सामने रखी अपनी समस्याएं - problem arrived

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने अपनी समस्याओं को रखा. जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Students reached the university's solution camp
विश्वविद्यालय में समाधान शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 4, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 7:09 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हर मंगलवार को छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समाधान शिविर में छात्र अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विश्वविद्यालय में समाधान शिविर का आयोजन


समाधान शिविर में विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र भी पहुंचे और अपनी समस्या विश्वविद्यालय प्रबंधन को बताई. जिस पर प्रबंधन ने जल्द ही निराकरण करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी के अनुसार समाधान शिविर में मुख्य रूप से बीएससी और एमएससी के सैंपल रिजल्ट को लेकर छात्र पहुंचे थे. बीएससी की सैंपलिंग का रिजल्ट पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. वहीं एमएससी का रिजल्ट विश्वविद्यालय जल्द ही जारी कर देगा.


सैम्पलिंग के दौरान बच्चों को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति देने का आश्वासन दिया गया था. जिस पर विश्वविद्यालय ने बिना लेट फीस के फार्म भरने की अनुमति दी है. साथ ही छात्रों की अन्य समस्या को लेकर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details