मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने DAVV पहुंचकर किया जमकर हंगामा - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है. बीते दिनों B.Ed के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे.

Students uproar over bad results
खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों का हंगामा

By

Published : Jan 24, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:51 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीते दिनों बीएससी सेकंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र लगातार शिकायत कर रहे हैं. वहीं आज बड़वानी व अन्य जिलों के छात्र परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी की शिकायत करने यूनिवर्सिटी पहुंचे. छात्रों के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ एनएसयूआई के कई नेता भी मौजूद थे.

खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों का हंगामा


छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन कार्य ठीक से नहीं किया है. विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हालांकि छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर जमकर दबाव बनाने की कोशिश की. छात्रों के प्रदर्शन और मांगों को लेकर कुलपति ने उन्हें सैंपलिंग का आश्वासन दिया है.


वहीं मामले में कुलपति का कहना है कि छात्र और नेता विश्वविद्यालय प्रबंधन पर अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नियमानुसार सैंपलिंग का काम करेगा. सैंपलिंग के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : Jan 24, 2020, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details