मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैष्णव लॉ कॉलेज के छात्रों ने प्रबंधन पर लगाया मनमानी का आरोप, 16 छात्रों को किया गया निलंबित - Vaishnav law college students protest

इंदौर के वैष्णव लॉ कॉलेज में प्रबंधन की मनमानी से परेशान छात्रों ने अपनी परेशानियों को लेकर डीएवीवी की कुलपति से इसकी शिकायत की है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने पिछले 15 दिनों में 16 छात्रों को कॉलेज से बिना कोई नोटिस दिए निलंबित कर दिया है. जिसके विरोध ने छात्रों ने कॉलेज केंपस के बाहर प्रदर्शन किया.

वैष्णव लॉ कॉलेज के छात्रों का प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2019, 9:32 PM IST

इंदौर। शहर के वैष्णव लॉ कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमानी किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन मनमर्जी से 16 छात्रों का निलंबन कर दिया. मामले के विरोध में छात्रों ने कॉलेज केंपस के बाहर भी प्रदर्शन किया. जबकि पूरे मामले की शिकायत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति से की है.

वैष्णव लॉ कॉलेज के छात्रों का प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

वैष्णव लॉ कॉलेज के 16 छात्रों के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब उन्हें पता चला कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया है. कॉलेज प्रबंधन मोटी फीस लेने के बाद भी मूलभूत समस्याओं से छात्रों को परेशान करता रहता है. ऐसी कई समस्याओं को छात्रों ने लिखित में डीएवीवी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.

छात्रों ने कहा कि कॉलेज कैंपस में गंदगी की भरमार है, पीने का पानी भी स्वच्छ नहीं होता है. साथ ही इतने छात्र होने के बाद भी एक ही बस के जरिए छात्रों का आवागमन करवाया जाता है. इतना ही नहीं कॉलेज में अगर छात्र ड्रेस पहनकर नहीं पहुंचते है तो तत्काल उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया जाता है. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर जब विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में जांच का आश्वासन देकर छात्रों को फिलहाल रवाना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details