मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर भड़के छात्र, कलेट्रेट का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन - sc-st students

एससी एसटी के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति अभी तकउनके खातों में नहीं पहुंची है. ऊपर से कालेजों की ओर से परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क के लिए छात्रों पर दबाव आने लगा है. परेशान छात्रों ने अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द छात्रवृत्ति खातों में जमा करने की मांग की

इंदौर

By

Published : Apr 18, 2019, 5:09 PM IST

इंदौर। छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर एससी-एसटी छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. छात्रों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्या का जल्द से जल्द निपटारे की अपील की. इस दौरान प्रदर्शकारी छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा.

कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कॉलेजों में एससी-एसटी के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप छात्रों के खाते में जमा हो जाती है. इधर कॉलेजों में छात्रों पर परीक्षा शुल्क और शिक्षण शुल्क जमा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. इसी बात को लेकर सैकड़ों छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. छात्र ने कहा कि हर साल अपने समय पर छात्रवृत्ति आ जाती है, लेकिन इस साल छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप नहीं आई है. छात्रों ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द से समाधान किया जाए.

छात्रवृत्ति मामले पर सहायक आयुक्त मोहिनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है. जिसके चलते छात्रवृत्ति देने में कुछ परेशानी आ रही है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्रों को जल्द ही उनकी स्कॉलरशिप उन्हें मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details