इंदौर।14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हुए आतंकी हमले में भारत के कई वीर सपूत शहीद हो गए थे. पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले ने सभी का दिल दहला दिया था. जवानों की शहादत को याद करते हुए इंदौर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद को श्रद्धांजलि देने सतना पहुंचे CM शिवराज, 1 करोड़ की सहायता राशि का किया ऐलान
शहादत को किया याद
पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए गए और मौन रखा गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसर भी शामिल हुए. परिषद के पदाधिकारियों ने छात्रों को भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस और शौर्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से भारतीय सेना के जवान हर विकट परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं. साथ ही कहा की हर विकट परिस्थिति में पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है.