इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया. इंदौर पहुंचे छात्र-छात्राओं ने भी अपने घर पहुंचने पर राहत की सांस ली है.देर रात कोटा से लौटे सैकड़ों विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है. प्रदेश सरकार की इस पहल पर छात्रों के परिजनों ने भी आभार व्यक्त किया.
कोटा में फंटे छात्रों ने घर पहुंचने पर ली राहत की सांस, सीएम शिवराज का जताया आभार - Kota Rajasthan
शिवराज सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र- छात्राओं को उनके घर तक पहुंचाया, वापस लौटे छात्रों ने इसके लिए प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज का आभार जताया.
कोटा से सकुशल लौटें इंदौर के छात्र
कोटा में मध्यप्रदेश के हजारों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की इन विषम परिस्थितियों में छात्र लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे, इन विद्यार्थियों को उनके घर पहुंचाया गया. छात्रों ने बताया कि, इस दौरान ना केवल वे मानसिक रूप से परेशान थे, बल्कि उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था. अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया, इन सभी विद्यार्थियों की नेहरू स्टेडियम में मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई है.
Last Updated : Apr 24, 2020, 12:38 PM IST