मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: IIM इंदौर के छात्रों ने दुबई कैंपस में पूरा किया 9 माह का पाठ्यक्रम - students in indore

भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर में 59 प्रतिभागियों ने दुबई कैंपस में 9 माह का पाठ्यक्रम पूरा किया. करीब 59 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ एलुमनी स्टेट्स भी दिया गया .

students of iim indore in dubai campus
दुबई कैंपस में iim इंदौर के छात्र

By

Published : Jan 23, 2021, 7:31 PM IST

इंदौर।भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर में आज दुबई में कार्यकारी अधिकारियों के लिए सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया.दुबई में इस कार्यक्रम का संचालन अनीसुमा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सहयोग से किया गया. इसमें कुल 59 प्रतिभागियों ने प्रमाण पत्र के साथ आईआईएम इंदौर एलुमनी स्टेट्स भी हासिल किया. कार्यक्रम के दौरान 40 प्रतिभागी मौजूद रहे.

जीएमपीई 3 की शुरुआत

जीएमपीई दो नवंबर 2019 में शुरू हुआ और जीएमपीई 3 की शुरुआत फरवरी 2020 में हुई थी .कार्यक्रम का आयोजन आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय, प्रोफेसर मनोज मोतियानी, प्रोग्राम डायरेक्टर जीएमपीई दुबई और डॉक्टर महेश चोटरानी अनीसुमा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक निदेशक की उपस्थिति में हुआ. प्रोफेसर हिमांशु राय ने सभी स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर एक जुनून की ज्वाला जलाने की जरूरत है. साहसी बने ध्यान रखें और परिवर्तनों को अपनाएं. आत्म निरीक्षण परिवर्तन के जीवन के लक्ष्य को खोजें और उन चीजों के बीच अंतर करने की क्षमता हासिल करें क्या ज्यादा जरुरी है क्या नहीं.

छात्रों को सिखाए सफलता के गुर

प्रोफेसर मोतियानी ने कहा कि यह पाठ्यक्रम उन्हें व्यापार को और भी कुशल तरीके से समझने में मदद करेगा. प्रतिभागियों को सलाह दी कि वे इस ज्ञान का उपयोग अपने कार्यस्थल पर करें और जो भी सीखा है उसका प्रचार करें ताकि सहयोगी को भी इसका फायदा हो.

आयोजन के दौरान कई प्रतिभागियों ने आईआईएम इंदौर दुबई कैंपस में अध्ययन के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम में दाखिला लेने से न केवल उन्हें अपना कौशल को सुधारने में मदद मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details