भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे छात्र, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
इंदौर में डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मांगों धरने पर बैठे हुए हैं, जिसके बाद भी छात्रों की सुध न सरकार ले रही और न ही प्रशासन.
इंदौर। नगर के भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में विगत 5 दिनों से छात्रों के द्वारा कॉलेज परिसर के बाहर भूख हड़ताल की जा रही है. वहीं बता दें कि भूख हड़ताल का आज पांचवा दिन है, प्रशासन न तो छात्रों की सुध ले रहा है और न ही सरकार , भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से तीन की तबियत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा उन्हें 108 की मदद से मध्यभारत अस्पताल भेजा गया और उनका इलाज कर भर्ती किया गया. उसी बीच आज एनएसयूआई ने छात्रों का समर्थन किया और छात्रों के बीच जाकर धरना प्रदर्शन किया और इसी के दौरान छात्रों की मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी की.