इंदौर। कृषि महाविद्यालय में शहर के साथ-साथ अन्य महाविद्यालय के छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र सरकार से कृषि संबंधित शासकीय विभागों में रिक्त पदों के लिए नई विज्ञप्ति निकालने की मांग कर रहे हैं. वहीं छात्र मांगों को लेकर सड़कों पर भी उतरे और अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया.
अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे कृषि महाविद्यालय के छात्र - protesting halfway
कृषि क्षेत्र की पढ़ाई करने वाले छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
![अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे कृषि महाविद्यालय के छात्र Students of Agricultural Mahavidyal demonstrated in half-hearted manner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6101440-thumbnail-3x2-img.jpg)
छात्र सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार अपनी मांगों को लेकर बात कर रहे हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि अब तक उनकी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनसे मिलने नहीं पहुंचा है. जिसके चलते विरोध में आज छात्र सड़कों पर उतरे आए और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है. वहीं छात्र अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय भी जाएंगे.
छात्रों का कहना है कि सरकार और प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. लगातार कृषि क्षेत्र में छात्रों की अवहेलना की जा रही है. वहीं सरकार रोजगार बढ़ाने की अपेक्षा रिटायरमेंट का समय बड़ा कर बेरोजगारी बढ़ा रही है. छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन की बात कर रहे हैं.