मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज संचालक की मनमानी से छात्र परेशान, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे - Students protest demonstration against the college operator

इंदौर के टैगोर कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज संचालक से परेशान हैं. छात्रों ने संचालक पर काम कराने और पढ़ाई न करवाने का आरोप लगाया. छात्रों की मांग है कि उन्हें दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर किया जाए. फिलहाल छात्र धरने पर बैठे हुए हैं.

Students protest demonstration
छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 9, 2019, 10:46 PM IST

इंदौर। प्रदेश का एजुकेशन हब कहलाने वाले इंदौर में एक निजी कॉलेज के छात्र कॉलेज संचालक की मनमानी से परेशान हैं. छात्रों ने परेशान होकर कॉलेज ट्रांसफर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. दरअसल इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र के टैगोर कॉलेज संचालक पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्रों को पढ़ाने के बजाय उनसे काम करवाया जा रहा है.

छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन


छात्रों से गार्डन और ऑफिस में काम करवाया जाता और काम नहीं करने पर छात्रों को प्रताड़ित किया जाता था. बीते दिनों कॉलेज के एक छात्र ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. छात्रों के विरोध को देखते हुए संयुक्त संचालक कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात हो चुका है.


छात्र अजय मिश्रा का कहना है कि जब तक टैगोर कॉलेज के छात्रों का ट्रांसफर किसी अन्य कॉलेज में नहीं किया जाता तब तक छात्र संयुक्त संचालक कार्यालय के बाहर ही बैठे रहेंगे और यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details