मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौत की पिकनिक: दूसरे दिन मिला दूसरे छात्र का शव - पोस्टमार्टम

वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए रेनेसा कॉलेज के दो छात्र डूब गए थे. एक छात्र का तो उसी समय रेस्क्यू कर पानी में से शव निकाल लिया गया था. अलसुबह कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्कयू टीम ने दूसरे छात्र के शव को भी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया .

Student happiness
छात्र हर्ष

By

Published : Mar 5, 2021, 10:06 PM IST

इंदौर। रेनेसा कॉलेज के छात्र छात्राएं कॉलेज की बंक मारकर खुडेल थाना क्षेत्र स्थित एक वाटरफॉल पर गए थे. वहां पर 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. जिसमें से एक छात्र वीरेंद्र पवार के शव को तो कड़ी मशक्कत के बाद पानी में से निकाल लिया था, लेकिन एक अन्य छात्र हर्ष गुप्ता की लाश पुलिस ने बरामद नहीं की थी. छात्र को ढूंढने के लिए देर रात तक रेस्क्यू भी जारी रहा. अलसुबह छात्र की भी बॉडी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल भेजा गया है.

मौत की पिकनिक: वॉटर फॉल में डूबे दो छात्र

जहां ग्रामीण भी नहीं जाते छात्र वहां पहुंचे

पुलिस के मुताबिक जहां पर छात्र पिकनिक मनाने के लिए गए थे, वहां पर कोई नहीं जाता. यहां तक कि ग्रामीण भी इस फॉल में जाने से डरते हैं. करीब 12 मोटरसाइकिल से 35 छात्र छात्राएं पिकनिक मनाने गए थे. जिनमें से ऐसा बताया जा रहा है कि 2 छात्र और 2 छात्राएं गहरे पानी में चले गए थे. छात्राएं तो जैसे-तैसे पानी में से बाहर निकल आई, लेकिन दोनों छात्र वहीं पर डूब गए. जिस कुंड में दोनों छात्रों की डूबने से मौत हुई है वह कुंड 25 फिट गहरा और 25 चौड़ा है. एक बार कोई व्यक्ति उसमें जाता है तो फिर बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details