इंदौर। प्रदेश की साथ-साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा जारी है. प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर आज महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए बाहर से परीक्षा लेने आने वाले एग्जामिनर की कोरोना जांच की मांग की है. ताकि छात्रों में इसका संक्रमण न फैले.
- महाविद्यालय में एक प्रोफेसर और छात्र हो चुका कोरोना संक्रमित
शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में बीते दिनों एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे. वहीं 2 दिनों पहले महाविद्यालय के छात्र भी कोरोना की चपेट में आ चुके थे. छात्रों का कहना है कि लगातार महाविद्यालय में स्टाफ और छात्र संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा देना उचित नहीं है. जो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने ने भी परीक्षा दी. अब तक महाविद्यालय के स्टाफ की कोरोना जांच नहीं कराई गई है.