मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज ट्रस्टी के घर जाकर छात्रों ने किया जमकर हंगामा, प्रबंधन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - indore news

इंदौर के वैष्णव लॉ कॉलेज में छात्रों ने परीक्षा फार्म को लेकर जमकर हंगामा किया.

छात्रों ने किया जमकर हंगामा

By

Published : Nov 20, 2019, 9:07 PM IST

इंदौर। शहर के वैष्णव लॉ कॉलेज में बीते कई समय से छात्र और प्रबंधन के बीच के विवाद की वजह से लगातार हंगामे हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर छात्रों ने परीक्षा फार्म को लेकर जमकर हंगामा किया.


कॉलेज के ट्रस्टी के घर पहुंच किया हंगामा
कॉलेज में हंगामे के बाद छात्र कॉलेज के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पसारी के घर भी पहुंचे. जहां ट्रस्टी के न मिलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि प्रबंधन उन्हें प्रताड़ित करता आ रहा है. और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है. वहीं कॉलेज प्रबंधन हमेशा से ही ट्रस्टी से बात करने की बात कहता है परंतु ट्रस्टी समस्याओं का कोई हल नहीं निकाल रहा है.

छात्रों ने किया जमकर हंगामा


वहीं जब आज भी ट्रस्टी से छात्र बात करने पहुंचे तो ट्रस्टी नहीं मिले. छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से मना कर रहा है. वहीं कहा जा रहा है कि बच्चे कक्षा में नहीं बैठते हैं और 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details