इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित समाधान शिविर में शहर के साथ- साथ अन्य जिलों के भी छात्र पहुंचे और अपनी समस्या से विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया. छात्रों की शिकायतों में सबसे अधिक रिजल्ट और मार्कशीट से जुड़ी समस्याएं रहीं, जिस पर प्रबंधन ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
DAVV के समाधान शिविर में पहुंचे छात्र, रिव्यू का रिजल्ट नहीं आने से हैं परेशान - indore news
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के समाधान शिविर में कई जिलों के छात्र पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
परीक्षा नियंत्रक डॉ आशेष तिवारी का कहना है कि छात्रों की समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन संबंधित कार्य में लगा दी गई है, जिसके चलते विश्वविद्यालय का काम समय पर नहीं हो पा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कलेक्टर को पत्र लिखा गया है, जल्द ही कर्मचारियों को लेकर आ रही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा.
बीते दिनों जारी किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने रिव्यू के लिए अप्लाई किया था, जिसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया, जिसकी वजह से छात्र आगे की परिक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, अगले सेमेंस्टर के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बुधवार है.