इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मेडिकल विषय से संबंधित छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले ट्रांसफर कर दिया गया है. विश्वविद्यालय से ट्रांसफर किए गए छात्र परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए जाने के चलते परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसी के चलते बीएचएमएस के छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी से परीक्षा परिणाम जारी करने के बात कही है.
परीक्षा परिणाम नही आने से छात्र परेशान क्या होगा DAVV के छात्रों का ?
कुछ महीने पहले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल विषय के छात्र जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर किए गए थे. जिनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने आयोजित कराई थी. जिस पर जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. लेकिन परीक्षा परिणाम में जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय के छात्रों के परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिए गए हैं. लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ट्रांसफर किए गए छात्रों के परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं.
DAVV ने मांगा मेडिकल कॉलेज से जवाब
छात्रों का कहना था कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आने वाले वक्त में उनकी परीक्षा आयोजित नहीं कराने की भी बात कही गई है. जिस पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से जवाब मांगा गया है. परीक्षा नियंत्रक तिवारी का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है जल्द ही परीक्षा और परिणामों को लेकर फैसला लिया जाएगा.