इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में विस्तृत परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और विषय विशेषज्ञों के द्वारा बजट को लेकर आपसी चर्चा की गई, जहां विशेषज्ञों ने छात्रों को बजट और उसके प्रभाव के बारे में बताया.
बजट पर छात्रों और विशेषज्ञों ने की चर्चा, विशेषज्ञों ने छात्रों को बजट की दी जानकारी - स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में विस्तृत परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा बजट और उसके प्रभाव के बारे में बताया गया.
बता दें की स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र से जुड़े बच्चों को बीते दिनों वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए देश के आम बजट की जानकारी दी गई. बजट और उससे जुड़ी जानकारी के दौरान देश की जीडीपी और उतार-चढ़ाव के बारे में छात्रों को बताया गया, ताकि उन्हें किताबी जानकारी के साथ-साथ वास्तविक स्थिति भी बताई जा सकें. वही स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित बजट पर चर्चा के दौरान शहर के कई विशेषज्ञों ने जानकारी दी.
अर्थशास्त्र के बच्चों के लिए ये विशेष आयोजन किया गया था ताकि बच्चों को आर्थिक स्थितियों के बारे में बताया जा सके. बजट को लेकर छात्रों की किस तरह की सोच है और किस तरह के सुझाव आगामी बजट के लिए रखें जा सकते हैं उसे भी सबके सामने रखा जाए. जिसे लेकर यह परिचर्चा रखी गई की गई, जिसमें परिचर्चा में कई विद्यार्थियों द्वारा हिस्सा लिया गया.