इंदौर।देश के बड़े शैक्षणिक संस्थानों में शुमार इंदौर IIT में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रा आईआईटी में इंटर्नशिप के लिए आई थी. उसी दौरान पेट में दर्द के दौरान वो परिसर में मौजूद डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंची थी. उसी दौरान ओपीडी में मौजूद डॉक्टर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. जिस पर छात्रा ने डायल-100 पर खुद के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की. पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और मामले की जांच शुरू की.
इंदौर IIT में छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - Indore IIT
IIT छात्रा के साथ परिसर में मौजूद डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
IIT की छात्रा के साथ छेड़छाड़
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस IIT के मेन गेट पर पहुंची. लेकिन जैसे ही पुलिस ने अंदर जाने की कोशिश की तो गेट पर मौजूद गार्डों ने रोक दिया. जिसके चलते पीड़ित छात्रा को परिसर से बाहर लाया गया.
पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में इस तरह का मामला सामने आने पर संस्थान की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े होते हैं.
Last Updated : Dec 22, 2019, 7:18 PM IST