इंदौर।मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. वह जहर खाकर कोचिंग पहुंच गई थी. कोचिंग शिक्षकों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की सूचना पुलिस के साथ ही परिजनों को भी दी.
कोचिंग सेंटर में बताया कि जहर खाया है :संयोगितागंज थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के मुताबिक छात्रा का नाम इकरा है और वह मुंबई बाजार की रहने वाली है. वह रेडियो कॉलोनी में कोचिंग पढ़ने जाती है. मंगलवार को वह कोचिंग पहुंची तो बदहवास हालत में थी. उसने वहां बताया कि उसने जहर खा लिया है. कोचिंग के बच्चे और शिक्षक इकरा को तुरंत इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन वहां से उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.