मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा जहर खाकर पहुंची कोचिंग सेंटर - छात्रा जहर खाकर पहुंची कोचिंग सेंटर

इंदौर में रहने वाली एक मेडिकल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बता दें कि पीड़िता जहर खाकर कोचिंग पढ़ाई करने पहुंच गई और जब वहां पर जो शिक्षक मौजूद थे, उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो तुरंत उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की परिजनों को भी जानकारी दी. (Student reached coaching after take poison) (Girl student in depression)

Student reached coaching after take poison
छात्रा जहर खाकर पहुंची कोचिंग सेंटर

By

Published : May 11, 2022, 7:02 PM IST

इंदौर।मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. वह जहर खाकर कोचिंग पहुंच गई थी. कोचिंग शिक्षकों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की सूचना पुलिस के साथ ही परिजनों को भी दी.

कोचिंग सेंटर में बताया कि जहर खाया है :संयोगितागंज थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के मुताबिक छात्रा का नाम इकरा है और वह मुंबई बाजार की रहने वाली है. वह रेडियो कॉलोनी में कोचिंग पढ़ने जाती है. मंगलवार को वह कोचिंग पहुंची तो बदहवास हालत में थी. उसने वहां बताया कि उसने जहर खा लिया है. कोचिंग के बच्चे और शिक्षक इकरा को तुरंत इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन वहां से उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

बाल-बाल बच गएः बाइक सवार के ऊपर कूदा चीतल, रोड क्रॉस करने के लिए लगाई थी छलांग

क्या डिप्रेशन में है छात्रा :अस्पताल ले जाने के साथ ही पूरे मामले की सूचना परिजनों को भी दी गई. परिजन भी उससे पूछताछ करने में जुटे हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इकरा काफी सालों से मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही है, लेकिन उसका अभी तक सिलेक्शन नहीं हुआ, जिसके कारण वह डिप्रेशन में थी. संभवत इसी के चलते उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. (Student reached coaching after take poison) (Girl student in depression)

ABOUT THE AUTHOR

...view details