इंदौर। शहर में एक छात्र ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल छात्र के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है. जिसमें लिखा था कि मैं ये अपनी मर्जी से कर रहा हूं वहीं उसने आर्मी की तैयारी में फेल होना और पिताजी की मौत के गम में तनाव में आत्महत्या करने का जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
छात्र ने किया सुसाइड, मामले की जांच में जुटी पुलिस - इंदौर खबर
इंदौर में एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
![छात्र ने किया सुसाइड, मामले की जांच में जुटी पुलिस Student commits suicide in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5478403-thumbnail-3x2-bho.jpg)
इंदौर के चितावद में हरदा का रहने वाला आनंद जाट पहले आर्मी की तैयारी कर रहा था. लेकिन वो मेडिकल टेस्ट में फेल हो गया, फिर उसने रेलवे की तैयारी करने के लिए पढ़ाई शुरू की लेकिन कुछ दिन पहले उसके पिता का निधन हो गया. इन सभी बातों से आनंद तनाव में रहने लगा और पिछले दिनों ही गांव से लौटा और अपने रूम में जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या से पहले अपने परिजनों को व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया था. उसमें जिक्र किया कि वह इन्हीं सब बातों से परेशान हो गया है. अब जाकर जीवन लीला समाप्त कर रहा है. फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.