इंदौर।शहर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलियाहाना में सामने आया है. यहां इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
फांसी के फंदे पर झूलकर इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर न्यूज
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
फांसी के फंदे में झूल कर छात्र ने कि आत्महत्या
मृतक छात्र अभिषेक मूलतः मनावर का रहने वाला था और इंदौर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. देर शाम तक गेट नहीं खोलने पर जब साथ के छात्रों ने जाकर देखा, तो अभिषेक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.