इंदौर।अनलॉक से पहले इंदौर में प्रशासन 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू में बेहद सख्ती बढ़ा दी है. लेकिन इसका खामियाजा हर दिन कमाने खाने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. वहीं फल-सब्जी बेचने वाले प्रशासन की इस सख्ती से खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है. सख्ती के बाद शहर की प्रमुख मंडियां बंद हैं. ऐसे में विक्रेता गली-मोहल्लों में जाकर ठेले पर ही फल और सब्जी बेच रहे हैं. वहीं इनके सामने माल नहीं बिकने की समस्या भी आ रही है. जिसके चलते 2 जून की रोटी मुश्किल हो गई है.
प्रमुख मंडियां बंद
प्रशासन ने शहर की प्रमुख मंडियों को भी बंद करवा दिया गया, ऐसे में ठेले के माध्यम से फल और सब्जियां बेचना इन छोटे व्यापारियों के लिए मुश्किलों भरा साबित हो रहा है. ठेला चला कर फल और सब्जियां बेचने वाले इन व्यापारियों के साथ परेशानी यह है कि उन्होंने माल तो खरीद कर रख लिया था लेकिन अब उसे बेच नहीं पा रहे हैं, माल भी अब खराब होने लगा है, ऐसे में छोटे व्यापारी फिलहाल बड़ी मुश्किल से अपने दिन काट रहे हैं.