मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सख्ती ने तोड़ी फल-सब्जी विक्रेताओं की कमर, दो जून की रोटी के लिए परेशान - फल-सब्जी विक्रेता

प्रदेश सहित इंदौर में 1 जून से अनलॉक होने जा रहा है. इससे पहले इंदौर में प्रशासन की अधिक सख्ती ने छोटे फल और सब्जी विक्रेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बिक्री नहीं होने से इन पर 2 वक्त की रोटी का संकट आ गया है.

Coronation curfew increases the difficulties of strictly small traders
फल-सब्जी विक्रेता की बढ़ी मुश्किल

By

Published : May 26, 2021, 8:30 AM IST

इंदौर।अनलॉक से पहले इंदौर में प्रशासन 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू में बेहद सख्ती बढ़ा दी है. लेकिन इसका खामियाजा हर दिन कमाने खाने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. वहीं फल-सब्जी बेचने वाले प्रशासन की इस सख्ती से खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है. सख्ती के बाद शहर की प्रमुख मंडियां बंद हैं. ऐसे में विक्रेता गली-मोहल्लों में जाकर ठेले पर ही फल और सब्जी बेच रहे हैं. वहीं इनके सामने माल नहीं बिकने की समस्या भी आ रही है. जिसके चलते 2 जून की रोटी मुश्किल हो गई है.

कोरोना कर्फ्यू में सख्ती से छोटे व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें

प्रमुख मंडियां बंद

प्रशासन ने शहर की प्रमुख मंडियों को भी बंद करवा दिया गया, ऐसे में ठेले के माध्यम से फल और सब्जियां बेचना इन छोटे व्यापारियों के लिए मुश्किलों भरा साबित हो रहा है. ठेला चला कर फल और सब्जियां बेचने वाले इन व्यापारियों के साथ परेशानी यह है कि उन्होंने माल तो खरीद कर रख लिया था लेकिन अब उसे बेच नहीं पा रहे हैं, माल भी अब खराब होने लगा है, ऐसे में छोटे व्यापारी फिलहाल बड़ी मुश्किल से अपने दिन काट रहे हैं.

बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना, पुलिस ने की कर्रवाई

लोग घर में कैद

प्रशासन की सख्ती के चलते लोग अब पूरी तरह से घरों में कैद हो गए हैं. और फल-सब्जियों से भी दूरी बना ली है. यहीं वजह है कि यह छोटे व्यापारी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details