इंदौर। बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा से गैंगरेप की घटना आखिरकार झूठी साबित हुई. पुलिस ने कुछ घंटों में ही मामले का खुलासा कर दिया. गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती ने बताया कि आरोपी युवक को फंसाने के लिए उसने ये साजिश रची थी. युवक के पास उसका एक आपत्तिजनक वीडियो था. उसे डिलीट करवाने के लिए लड़की ने गैंगरेप की झूठी कहानी बनाई.
झूठी निकली गैंगरेप की कहानी - false story no gangrape indore
इंदौर में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप की कहानी झूठी निकली. पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया. युवक को फंसाने के लिए युवती ने ये साजिश रची थी.
![झूठी निकली गैंगरेप की कहानी no gangrape police investigated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10325471-1026-10325471-1611227505211.jpg)
नहीं हुआ गैंगरेप
गैंगरेप की झूठी कहानी
गैंगरेप की झूठी कहानी बनाने वाली युवती के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. छात्रा ने पुलिस को बताया कि जिस युवक को फंसाने के लिए उसने पूरी योजना बनाई थी, उस युवक के पास एक आपत्तिजनक वीडियो है. जिसे डिलीट करवाने के लिए उसने ये साजिश रची. मारपीट और जबरदस्ती साबित करने के लिए युवती ने खुद को ही घायल भी कर दिया. अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.