इंदौर। इंदौर में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गुरु नानक कॉलोनी में दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो हुई. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
दो गुटों में विवाद के चलते जमकर हुई पत्थरबाजी, इलाके में दहशत का माहौल - इलाके में दहशत
इंदौर की गुरुनानक कॉलोनी में शनिवार देर रात दो गुटों में विवाद के चलते जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है.
दो गुटों में विवाद के चलते जमकर हुई पत्थरबाजी
इंदौर की गुरु नानक कॉलोनी में शनिवार देर रात दो पक्षों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में कॉलोनी में जमकर पत्थर चले. वहीं जब पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने राजनीतिक रसूख के चलते दोनों पक्षों पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले का निपटारा कर दिया. बता दें इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.