मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के बीच विवाद में बड़ों ने चलाए पत्थर, कई घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर पहुंचाया अस्पताल

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई है. पुलिस इसे बच्चों से जुड़ा विवाद बता रही है. इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं.

stone pelting incident happened after dispute in jinsi area of indore
बच्चों के बीच हुए विवाद में जमकर चले पत्थर, पीड़ितों ने बताया हफ्ता वसूली का मामला

By

Published : Jun 19, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:27 PM IST

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बच्चों की लड़ाई इस कदर बिगड़ी की बड़ों ने हाथों में पत्थर उठा लिया. पत्थरबाजी का दौर लम्बा चला और कई लोग जख्मी हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इसे बच्चों के विवाद से जोड़ रही है तो पीड़ित पक्ष की दलील है कि ये हफ्ता वसूली का मामला है.

बच्चों के बीच हुए विवाद में जमकर चले पत्थर, पीड़ितों ने बताया हफ्ता वसूली का मामला

घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जींसी की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर अचानक ही भिड़ गए. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. दोनों ओर से जमकर पत्थर बरसे. जिसके बाद 15 फीट की गली में दूर-दूर तक पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे थे. इस घटना में दोनों तरफ से तकरीबन पांच से सात व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

प्रोफेसर के घर में जेवरात समेत लाखों की चोरी, बेटे की शादी के लिए गए हैं हैदराबाद

पुलिस और पीड़ितों की कही में फर्क

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष इसमें कूद पड़े. तो दूसरी ओर पीड़ित परिवार का कहना है कि मामला हफ्ता वसूली का है और जब उन्होंने इस बार इसका विरोध किया तो उन पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया.पूरे घटनाक्रम में महिलाओं समेत तकरीबन 5 से 7 लोग घायल हुए हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details