मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की इनसाइड स्टोरी, इस अफवाह से बेकाबू हुई भीड़ - इंदौर में पथराव

इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले में नया मोड़ आया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ बदमाशों ने सोशल मीडिया के जरिए अल्पसंख्यक इलाकों में स्वास्थ्य महकमे के विरोध की अफवाहें फैलाई थीं.

stone-pelting-in-indore-results-of-social-media-rumors
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा

By

Published : Apr 2, 2020, 4:18 PM IST

इंदौर। शहर के टाटपट्टी इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हुई पत्थरबाजी में एक नया खुलासा हुआ है. छानबीन में सामने आया है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इलाके में अफवाह फैलाई थी कि अल्पसंख्यक क्षेत्र में कोरोना वायरस के नाम पर डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम उन्हें जहर का इंजेक्शन लगा रही है. लिहाजा इनको अपने इलाकों में घुसने न दिया जाए और इनका बहिष्कार करें. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कारनामे को अंजाम देने वाले सरगना इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है.

एक अफवाह ने मचाया उत्पात, बेकाबू भीड़ की इनसाइड स्टोरी

सोशल मीडिया से फैलाई जा रही भ्रामक बातें

जानकारी के मुताबिक आरोपी इरशाद लगातार सोशल मीडिया ग्रुप्स में कई दिनों से इस तरह की भ्रामक बातें फैलाने का काम कर रहा था. इसी दौरान आज सुबह जैसे ही स्वास्थ्यकर्मियों की टीम टाटपट्टी बाखल इलाके में पहुंची, उन पर भीड़ ने हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details