मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में जमकर पथराव, सदर बाजार छावनी में तब्दील - indore asp

इंदौर के सदर बाजार में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष के आपस में भिड़ गए. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था.

stone pelting in between two groups in indore
दो पक्षों में जमकर पथराव, इंदौर का सदर बाजार छावनी में तब्दील

By

Published : Apr 29, 2021, 9:20 AM IST

इंदौर।सदर बाजार थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. हरिजन कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर फेंके गए. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. बताया जा रहा है कि, जिस जगह पर यह विवाद हुआ था. वह जगह काफी सेंसेटिव मानी जाती है. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर पूरा विवाद खड़ा हो गया था.

दो पक्षों में जमकर पथराव, इंदौर का सदर बाजार छावनी में तब्दील

छावनी में तब्दील हुआ सदर बाजार

दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि कई लोग खून से लथपथ हो गए. इलाके में खड़ी कई गाड़ियां के कांच भी पत्थरबाजी में फूट गए. स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लॉ एंड ऑर्डर पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस को कई और थानों की पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी. दूसरे थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया.

अस्पताल में CMO की गुंडागर्दी! शव मांगने पर दे दनादन, तमाशबीन बनी पुलिस

पूर्व की घटना को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि, 1 दिन पहले भई दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान पुलिस ने आंशिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया था. वहीं पुलिस अभिरक्षा से छूटने के बाद आरोपी ने अपने कई समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष पर जमकर पत्थरबाजी कर दी. थोड़ी ही देर बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. घटना पर एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details