इंदौर।सदर बाजार थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. हरिजन कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर फेंके गए. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. बताया जा रहा है कि, जिस जगह पर यह विवाद हुआ था. वह जगह काफी सेंसेटिव मानी जाती है. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर पूरा विवाद खड़ा हो गया था.
छावनी में तब्दील हुआ सदर बाजार
दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि कई लोग खून से लथपथ हो गए. इलाके में खड़ी कई गाड़ियां के कांच भी पत्थरबाजी में फूट गए. स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लॉ एंड ऑर्डर पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस को कई और थानों की पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी. दूसरे थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया.